उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: साइबर ठगी करने वाले 8 शातिर अपराधी गिरफ्तार - कन्नौज समाचार

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले 8 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह लोगों से मोबाइल कंपनियों के अधिकारी बनकर उनसे धन उगाही करते थे.

पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त.

By

Published : Oct 17, 2019, 9:20 AM IST

कन्नौज:जनपद में फर्जी तरीके से एक कम्पनी के अधिकारी बनकर महिला से लाखों की ठगी करने वाले शातिर युवाओं के गैंग का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गैंग के चार लोग फरार हैं.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

साइबर ठगी से रहें सावधान
पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपियों ने बताया कि हम लोग एयरटेल, वोडाफोन कम्पनी के एजेंट बनकर लोगों को फोन करके बताते हैं कि उनके मोबाइल नंबर पर कम्पनी की तरफ से 2 लाख 50 हजार रुपये का ऑफर आया है. इसे लेने के लिए एक मोबाइल नंबर बताया जाता है. उस पर रिचार्ज कराने के लिए कहते हैं. इसके बाद धीरे-धीरे पैसों को पहुंचाने के नाम पर लोगों से फर्जी तरीके से खुलवाये गये खातों में जमा करवाकर उन्हें एटीएम के माध्यम से निकाल लेते हैं.

ये भी पढ़ें:-मुजफ्फरनगर: घर के दरवाजे पर बैठी युवती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

जांच अधिकारी बनकर लूट

जब पैसे जमा करने वाले लोगों को यह पता चल जाता है कि उनके साथ धोखाधड़ी हो गई है, तब हमारे साथियों में से एक अन्य व्यक्ति जांच अधिकारी बनकर पैसे वापस करने के शुल्क के नाम पर भिन्न-भिन्न खातों में पैसे जमा कराते हैं. इस काम को करने के लिए हम लोग जिन सिमों का इस्तेमाल करते हैं, वह सिम दुकानदारों द्वारा किसी अन्य व्यक्ति केे आधार कार्ड पर पूर्व से ही चालू करके हम लोगों को दे देते हैं. इस घटना में जिन खातों का उपयोग किया गया है. उन लोगों को इसी प्रकार से सरकारी योजनाओं का प्रलोभन देकर उनका खाता उनके नजदीकी बैंक में खुलवाकर उनसे एटीएम, चेकबुक, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का सिम मंगा लेते हैं और उन सभी खातों को फर्जी तरीके से लेन-देन के लिए इस्तेमाल करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details