कन्नौज: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 118वीं जयंती जिले भर में धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर कलेक्ट्रेट परिसर में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया. समारोह में जिले के 72 उन्नतशील किसानों को सम्मानित किया गया. वैज्ञानिकों ने किसानों को खेती की नई तकनीकों की विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. जिसमें किसानों द्वारा जैविक विधि से उगाए गए फल व सब्जियों के स्टॉल लगाए गए. साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र के स्टॉल लगाकर खेती किसानों की जानकारी दी गई.
बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 118वीं जयंती पर किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले 72 किसानों को सम्मानित किया गया. गेहूं, प्याज, मक्का, धान, केला, आलू समेत अन्य फसलों को जैविक विधि से बेहतर उत्पादन करने पर मुख्य अतिथि तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत, छिबरामऊ विधायक अर्चना पांडेय व डीएम राकेश कुमार ने चयनित किसानों को शॉल, प्रशस्ति पत्र व धनराशि देकर सम्मानित किया.
कृषि वैज्ञानिकों ने नई तकनीक के बारे में दी जानकारी
कार्यक्रम के दौरान जैविक खेती से उगाई गई सब्जी व फलों का स्टॉल लगाकर किसानों को जैविक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस मौके पर कृषि वैज्ञानिकों ने कार्यक्रम में आए किसानों को खेती की नई तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मुख्य अतिथियों व डीएम ने स्टॉलों का निरीक्षण किया. साथ ही सर्दियों के मौसम में फसलों को बचाने के लिए कौन कौन सी दवाएं दी जाए इसकी भी जानकारी उपलब्ध कराई गई. कार्यक्रम के दौरान कोविड नियमोंं का पालन किया गया जो किसान दूरदराज से आ रहे थे उन किसानों का कोरोना परीक्षण कराया गया.