उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: पिकअप की टक्कर से 7 वर्षीय बच्चे की मौत - कन्नौज तिर्वा कोतवाली क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के निकट स्थित फगुआ गांव में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप ने 7 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पिकअप की टक्कर से 7 वर्षीय बच्चे की मौत
पिकअप की टक्कर से 7 वर्षीय बच्चे की मौत

By

Published : Apr 20, 2020, 12:52 PM IST

कन्नौज:जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के निकट स्थित फगुआ गांव में सोमवार की सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप ने बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. परिजन बच्चे को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया.

दरअसल फगुआ निवासी रामवीर का घर रोड के किनारे स्थित है. सोमवार की सुबह करीब 9:30 बजे उनका 7 वर्षीय बेटा शिवओम किसी काम से रोड पार कर रहा था, तभी लॉकडाउन के कारण सुनसान पड़ी रोड पर एक तेज रफ्तार पिकअप आ गई और उसने बच्चे को टक्कर मार दी. हादसा होते ही चालक पिकअप लेकर फरार हो गया.

हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. आनन-फानन में बच्चे को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले को लेकर मृतक के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. उन्होंने बताया कि पिकअप में दूध के डिब्बे रखे हुए थे. यदि घटना के समय के एक्सप्रेस-वे के सीसीटीवी फुटेज निकलवाए जाएं तो गाड़ी चालक और उसका नम्बर पता चल जाएगा. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-कन्नौज: समधन में कोरोना मरीज मिलने के बाद क्षेत्र में लगे कई प्रतिबंध

ABOUT THE AUTHOR

...view details