कन्नौज: 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज हुआ ठीक, आज होगा डिस्चार्ज - coronavirus patient in kannauj
कन्नौज जिले के तहसील छिबरामऊ के अंतर्गत रहने वाले एक 65 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक ने कोरोना को मात दे दी है. शिक्षक की हालत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें लखनऊ रेफर किया गया था. लगातार दो बार कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद गुरुवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
![कन्नौज: 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज हुआ ठीक, आज होगा डिस्चार्ज सीएमओ डॉक्टर कृष्ण स्वरूप ने दी जानकारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7000672-867-7000672-1588237912068.jpg)
कन्नौज: जनपद में कोरोनावायरस जैसी घातक बीमारी से जुझ रहा 65 वर्षीय मरीज गुरुवार को ठीक हो गया. 65 की उम्र के मरीज को ठीक होने से स्वास्थ्य विभाग राहत की सांस ले रहा है.
रिटायर्ड शिक्षक आया था कोरोना की चपेट में
जिले की तहसील छिबरामऊ के अंतर्गत रिटायर्ड शिक्षक उस वक्त कोरोना की चपेट में आया था, जब वह किसी अन्य बीमारी का इलाज कराने के लिए आगरा के एक हॉस्पिटल में गया था. वहां से लौटने के बाद उनके साथ उनकी पत्नी, बेटा और पोती समेत 5 परिजन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सभी का इलाज चल रहा है.
शिक्षक की तबीयत ज्यादा सीरियस होने पर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया था. जिसको लेकर परिजन काफी चिंतित थे, लेकिन लगातार दो बार उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें गुरुवार को लखनऊ के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया. सीएमओ डॉक्टर कृष्ण स्वरूप ने बताया कि स्वस्थ हुआ आज शाम तक वह अपने घर पहुंच जाएगा.