कन्नौजः जिले में ब्लॉक स्तरीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. सामूहिक विवाह में 61 जोड़ों ने अग्नि के साथ फेरे लेकर विवाह के बंधन में बंधे. योजना के तहत सभी जोड़ों को 35 हजार रुपये और उपहार के रूप में जरूरत का सामान देकर विदा किया गया. साथ ही विदाई के दौरान नवदंपतियों को 501 एक रुपये और शॉल भेंट की गई. साथ ही दो मुस्लिम जोड़ों का निकाह पढ़वाया गया. सांसद और डीएम ने विवाह स्थल पहुंचकर नए जोड़ों को खुशहाल जीवन का आशीर्वाद दिया.
क्या है पूरा मामला
जिले में सदर ब्लॉक और छिबरामऊ ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. इस दौरान सदर ब्लॉक में 22 जोड़ों और छिबरामऊ में 39 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थाम कर जीवन भर साथ निभाने की कसमें खाईं. मंत्रोच्चारण के बीच सभी जोड़ों ने अग्नि के साथ फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधे. इसके अलावा दो मुस्लिम जोड़ों का निकाह पढ़वाया गया. इस मौके पर सांसद सुब्रत पाठक, डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर नवदंपतियों को खुशहाल जीवन का आशीर्वाद दिया.