कन्नौज: जिले में गुरुवार रात को हुए गंगा यात्रा के आयोजन के बसों से गांव में संचालित समूहों की महिलाओं को लाया गया था. एक बस में करीब 60 महिलाओं को एक साथ लाया गया. बस में जगह न होने के कारण करीब 20-25 महिलायें खड़ी होकर आयीं थी. जब ये महिलाएं कार्यक्रम से वापस जा रही थी, तो बस हादसे का शिकार हो गयी. इसमें करीब 6 महिलायें घायल हो गयी है.
कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र के पास गंगा यात्रा में शामिल होकर बस में सवार होकर समूह की महिलायें अपने घर वापस लौट रही थी. बस सवार सभी महिलाओं को मीटिंग के बहाने कन्नौज में गंगा यात्रा के कार्यक्रम के दौरान कन्नौज शहर में बोर्डिंग ग्राउण्ड में आयोजित जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए बुलाया गया था.