उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 6 घायल - कन्नौज में मारपीट में 6 घायल

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में जमीनी विवाद में दो पक्षों में लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई. घटना में महिलाएं सहित 6 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

etv bharat
पीड़ित महेश चंद्र.

By

Published : Aug 4, 2020, 8:46 PM IST

कन्नौज: जिले में जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुई. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की झोपड़ी में आग लगा दिया. घटना में 6 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही दोनों पक्ष शांत हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. घटना जिले के सौरिख थाना क्षेत्र की है.

थाना क्षेत्र के ग्राम उदैतापुर में चारागाह की जमीन पर गांव के शिवरतन पुत्र रघुवीर का कब्जा था, जिस पर वह खेती करते थे. जमीन पर हुए अवैध कब्जे को लेकर गांव के विश्वनाथ पुत्र वृंदावन ने संबंधित अधिकारियों से शिकायत की थी, जिसके बाद पैमाइश करते हुए अवैध कब्जे को हटा दिया गया था.

विश्वनाथ का आरोप है कि इस बात को लेकर शिवरतन, रामरनत, यूवी, इंद्रेश आदि लोगों ने उनके घर पर हमला बोल दिया और उनकी झोपड़ी में आग लगा दी. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी, जिसमें विश्वनाथ, प्रेमवती पत्नी वृंदावन, प्रभादेवी पत्नी महेश चंद्र, विनीता कल्पना और अल्पना पुत्री महेश घायल हो गई.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. पुलिस में घायल महेश चंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पहले भी हो चुकी है जमीनी विवाद की घटना

जिले में मार्च 2019 को थाना क्षेत्र के जरियापुर गांव में जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने पिता-पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया था. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. इसके अलावा जुलाई 2014 को जिले के गांव रनवां में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में फायरिंग व मारपीट की घटना हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details