उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में 54 नये कोरोना मरीज मिले, एक की मौत - kannauj news

कन्नौज में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर 54 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, इलाज के दौरान एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई.

सांकेतिक
सांकेतिक

By

Published : Apr 11, 2021, 10:07 PM IST

कन्नौज : जिले में एक बार फिर से कोरोना वायरस का असर तेजी से फैलने लगा है. रविवार को जिले में अलग-अलग स्थानों पर 54 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, इलाज के दौरान एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3723 पहुंच गई है. वहीं, अब तक जिले भर में 50 लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो चुकी है.

रिपोर्ट में 54 लोग पॉजिटिव

जिले में प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में 54 लोग संक्रमित पाए गए. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमित मरीजों को अलग-अलग कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया है. साथ ही 9 मरीजों ठीक होने के बाद घर वापस भेज दिया गया. जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3723 हो गई है, जबकि 3497 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं. 176 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक जिले भर में 50 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है.

इसे भी पढे़ं- इलाज के अभाव में मरीज तोड़ रहे दम और सरकार मना रही उत्सवः अजय कुमार

इलाज के दौरान संक्रमित की हुई मौत

कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर लोगों की मौतों का सिलसिला बदस्तूर जारी है. तालग्राम निवासी इफिकार अहमद को अचानक सांस लेने और बुखार आने की समस्या होने पर परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था. 9 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा था. जांच में कोरोना पॉजिटिव आने पर इफिकार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. कोविड नियमों के तहत मरीज का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details