उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में जल्द शुरू होगा 50 बेड का मैटरनिटी महिला विंग - योगी सरकार के तीन साल पूरे

प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर कन्नौज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छिबरामऊ से विधायक अर्चना पांडेय ने तीन साल में सरकार के किए गए कार्य की उपलब्धियां गिनाईं और आगामी निर्माण कार्यों के बारे में लोगों को अवगत कराया.

योगी सरकार के तीन साल
योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर कार्यक्रम

By

Published : Mar 20, 2020, 8:52 AM IST

कन्नौज: योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर जिले में विकास कार्यों की समीक्षा की गई. इस दौरान प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अर्चना पांडेय ने अपने क्षेत्र में विधायक निधि से करवाये जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया.

योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर कार्यक्रम.

सरकार के उपलब्धियों की दी जानकारी
सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर कन्नौज जिले के छिबरामऊ में विधायक अर्चना पांडेय के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक अर्चना पांडेय ने कहा कि छिबरामऊ में खराब रोडवेज बस अड्डा की स्थिति की कायाकल्प की जा रही है.

साथ ही विधानसभा गुरसहायगंज में एक नया रोडवेज बस स्टाप का निर्माण कराया जा रहा है. 50 बेड का मैटरनिटी महिला विंग का काम बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है. विधानसभा क्षेत्र में कई विद्युत केन्द्र बनाए गए. इसके अतिरिक्त तालग्राम से तिर्वा विधानसभा को जोड़ते हुए एक बहुत बड़ा पुल बन रहा है, जिसकी लागत लगभग 7 करोड़ की है.

इसे भी पढ़ें:-कन्नौज: तीन साल बाद भी नहीं शुरू हो सका करोड़ों की लागत से बना अस्पताल, सपाइयों ने किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details