उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: मासूम की मौत बन गया पोल के साथ लगा अर्थिंग का तार - कन्नौज कपूरापुर में हादसा

यूपी के कन्नौज में शनिवार को करंट लगने से एक 5 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. बच्चा घर के बाहर लगे पोल के पास खेल रहा था. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

करंट लगने से बच्चे की मौत.
करंट लगने से बच्चे की मौत.

By

Published : Sep 26, 2020, 5:56 PM IST

कन्नौज:जिले में बिजली पोल में उतरे करंट की चपेट में आकर 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. बच्चा घर के बाहर गांव के दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा था. बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश पनपने लगा है. ग्रामीणों का कहना है कि पोल लगाकर अर्थिंग के तार नीचे कर दिये गये हैं, जिसमें अक्सर करंट उतरने से हादसे होते रहते हैं.

जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कपूरापुर निवासी कुतब हसन का पांच वर्षीय पुत्र शादाब, गांव के अपने साथियों के साथ खेल रहा था. खेलते-खेलते शादाब ने बिजली का पोल पकड़ लिया. पोल में लिपटे अर्थिंग तार में करंट आ रहा था. उसकी नाक के पास तार फंस गया और वह उसकी चपेट में आकर चिपक गया, तभी अचानक बिजली चली गई और बच्चा जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया. यह देख साथ खेल रहे बच्चे चिल्लाने लगे. चीख-पुकार सुन शादाब के परिजन दौड़कर आये और बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. आनन-फानन में डाक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गई.

मासूम की मौत के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश है. उनका कहना है कि इस तरह की क्षेत्र में क‌ई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पहले के पोल में नीचे तक अर्थिंग तार नहीं थे. बिजली विभाग ने जो नये पोल लगाये हैं. उनमें ऊपर से जमीन तक अर्थिंग तार लगे हैं, जिनमें क‌ई बार करंट उतर चुका है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अर्थिंग के तार ऊपर करवाने को कहा गया, लेकिन विभाग के संबंधित अधिकारी इस पर जरा भी ध्यान नहीं देते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details