कन्नौज: जिले में सड़क पर गड्ढा होने की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, एक ट्रैक्टर गड्ढे से बचने के दौरान अनियंत्रित हो गया. जिसके बाद देखते ही देखते एक के बाद एक 5 गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गयी. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिसमें एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कालोनी के पास जीटी रोड की है. जहां पर देर रात ये सड़क हादसा हो गया. जिसमें 5 गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गईं. और चार लोग घायल हो गए. घायलों में परवेज नाम के एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे का मुख्य कारण सड़क पर गड्ढा होना बताया जा रहा है. इस जीटी रोड पर कई गड्ढे हैं, लेकिन जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते गड्ढों को नहीं भरा गया है. इसके चलते इस तरह के हादसे आए दिन होते रहते हैं.
स्थानीय लोगों की माने तो इस विषय में प्रशासन को कई बार अवगत भी कराया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद जीटी रोड पर गड्ढे नहीं भरे गए. इसकी वजह से हादसा हुआ. इससे पहले भी कई हादसे सड़क में गड्ढों की वजह से हो चुके हैं.
मौके पर मौजूद दिलनवाज अहमद का कहना है कि यह घटना ट्रक-डीसीएम और ट्रैक्टर की आपसी भिड़ंत के कारण हुई है. इसका मुख्य कारण जीटी रोड पर एक बहुत बड़ा गड्ढा है. ट्रैक्टर चालक की ओर से गड्ढा बचाने के कारण आपस में गाड़ियों की टक्कर हो गई. भिड़ंत के दौरान पीछे की एक ट्रैक्टर ट्राली में बाइक सवार अंदर घुस गया. इससे बाइक ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दब गई. इस दौरान बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं इस दौरान एक पिकअप और एक कार उसमें लड़ गई. जिससे 5 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. इस घटना में चार लोग घायल हैं, जिसमें डीसीएम चालक और परिचालक, एक युवक और बाइक सवार हैं.