उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

5 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन ए की खुराक - CMO Dr. Krishna Swaroop

कन्नौज जिला अस्पताल में बाल स्वास्थ्य पोषण माह का उद्घाटन सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने फीता काटकर किया. जिले में करीब पांच लाख बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

फीता काटते सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप.
फीता काटते सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप.

By

Published : Dec 14, 2020, 4:20 PM IST

कन्नौज:स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ सीएमओ ने फीता काटकर किया. सोमवार (14 दिसंबर) को सीएमओ ने जिला अस्पताल में बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत करीब 5 लाख बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. कार्यक्रम के दौरान सीएमओ ने विटामिन ए के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

जिला अस्पताल में हुआ शुभारंभ

सोमवार को जिला अस्पताल में बाल स्वास्थ्य पोषण माह का उद्घाटन सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने फीता काटकर किया. जिले में करीब पांच लाख बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. नौ माह से एक साल के बच्चों को एक एम.एल तथा एक साल से 5 साल के बच्चों को दो एम.एल. खुराक पिलाई जाएगी. सीएमओ ने बताया कि विटामिन ए वसा में घुलनशील विटामिन है, जो शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. इससे बच्चे स्वस्थ व पोषित होते हैं. इसलिए पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के स्वास्थ्य के लिए विटामिन ए महत्वपूर्ण होता है. इससे बच्चों की आंखों की रोशनी तो बढ़ेगी ही साथ ही बच्चा रतौंधी और कुपोषण से भी बचा रहेगा.

विटामिन युक्त खाना के लिए किया जाएगा प्रेरित

सीएमओ ने बताया कि अभियान का उद्देश्य स्तनपान के प्रति बच्चों के खानपान व स्वच्छता के बारे में विटामिन युक्त भोजन को बढ़ावा देना है. साथ ही आयोडीन युक्त नमक का उपयोग बढ़ाना व बच्चों में मानसिक विकलांगता रोकने आदि के लिए जनसमुदाय को जागरूक करना भी है. अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण स्थल पर नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी. साथ ही टीकाकरण से छूटे बच्चों का टीकाकरण व बच्चों का वजन जांचा जाएगा. उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान बच्चों को जो विटामिन ए पिलाया जा रहा है, वह पूरी तरह निःशुल्क है.

इस बीमारी से बचाव करता है विटामिन ए

विटामिन ए आखों की बीमारियों जैसे रतौंधी से बचाव के साथ-साथ बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए भी आवश्यक है. श्वसन सम्बन्धी संक्रमण व हड्डी रोगों से बचाव में भी इसका बड़ा योगदान रहता है. विटामिन ए देने से बच्चों में खसरा एवं डायरिया आदि बीमारियों के घातक प्रभाव में कमी लाई जा सकती है.

विटामिन ए के मुख्य स्रोत

विटामिन ए साग, गाजर, हरी सब्जियां, शकरकंद, मकई के दाने, अंडे, मक्खन, दूध, टमाटर, मछली, कक्कू, ब्रोकली आदि में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details