कन्नौज:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कार का अचानक टॉयर फट गया. इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि परिवार गोरखपुर से दिल्ली गया था. वापस लौटते समय कार का टॉयर फटने की वजह से हादसा हो गया. गनीमत रही बड़ा हादसा होने से टल गया.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़का हादसे में 5 घायल - Road accident in Kannauj
यूपी के कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा हो गया. जिसमे कार सवार एक ही परिवार के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ये है मामला
जानकारी के अनुसार गोरखपुर निवासी विनोद कुमार का परिवार कार से दिल्ली किसी काम से गया था. मंगलवार को पूरा परिवार दिल्ली से गोरखपुर लौट रहा था. जैसे ही उनकी कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के पचौर गांव के पास पहुंची. तभी अचानक चलती कार का टॉयर फट गया. इससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कमलनाथ, ममता, ईश्वरवती, अनन्या समेत एक अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा टीम व पचोर चौकी इंचार्ज पंकज मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस कर्मियों ने घायलों को कार से बाहर निकाला. जिसके बाद यूपीडा टीम ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को एक्सप्रेस वे से हटवाकर कोतवाली पर खड़ी करवा दी है.
इसे भी पढे़ं-प्रेमी ही निकला प्रेमिका के बेटे का हत्यारा, जानें क्या है पूरा मामला