उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: कोरोना संक्रमण के 36 नए मामले आए सामने, संख्या पहुंची 441 - कन्नौज में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में कन्नौज जिले में भी कोरोना के 36 नए मामले सामने आए हैं. अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 441 पहुंच गई है.

kannauj corona positive case today
कन्नौज में कोरोना के 36 नए केस

By

Published : Jul 19, 2020, 5:09 PM IST

कन्नौज: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. रविवार को आई रिपोर्ट में कोरोना के कुल 36 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 441 तक पहुंच गई है. इनमें से 301 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 138 एक्टिव केस हैं. इनमें से 2 मरीजों की पहले ही मौत हो चुकी है.

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. 24 घंटे में कोरोना के 36 नए केस सामने आए हैं. दो दिनों की एक साथ रिपोर्ट आई है, जिसमें शनिवार और रविवार को कोरोना के 18-18 मामले सामने आए हैं. लगातार जिले में संक्रमण का खतरा बढ़ने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. रविवार को मिले 36 कोरोना मरीजों में से गुरसहायगंज के 5, छिबरामऊ के 7, तालग्राम 3, कन्नौज ब्लाक के 13, उमर्दा के 3, गुगरापुर के 5 मरीज शामिल हैं.

सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि शनिवार और रविवार दो दिनों की रिपोर्ट पेंडिंग थी. दोनों दिन को मिलाकर कोरोना के 18-18 पॉजिटिव केस आए हैं. कन्नौज सदर के दो दिनों को मिलाकर 13 केस पॉजिटिव हैं, तालग्राम के 8, उमर्दा के 3, छिबरामऊ के 7 और गुगरापुर ब्लाक के 5 हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 441 पहुंच गई है. एक्टिव केस की संख्या 138 है, जिसमें 301 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है. आज की पॉजिटिव रिपोर्ट में 3 पुलिसकर्मी भी शामिल है. इनमें से पुलिस लाइन से कांस्टेबल, एक सौरिख से पुलिसकर्मी और एक पीआरबी का जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details