ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली से लखनऊ जा रही बस कन्नौज में पलटी, 35 यात्री घायल - lucknow agra express way

दिल्ली से लखनऊ जा रही बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में बस में सवार 35 यात्री घायल हो गए, इसमें सात की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

कन्नौज.
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 9:19 AM IST

कन्नौज:लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली के ग्रेटर नोएडा से लखनऊ जा रही एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़कर दूसरी तरफ जा गिरी. हादसे में सवार सभी यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया है, जहां 7 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

हादसे में घायल यात्री अस्पताल में भर्ती.
  • दिल्ली के ग्रेटर नोएडा से चलकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के रास्ते लखनऊ जा रही एक टूरिस्ट बस कन्नौज के फगुआ भट्टा के पास हादसे का शिकार हो गई.
  • इस डबल ट्रेकर टूरिस्ट बस में 35 से 40 यात्री सवार थे, जो हादसे में घायल हो गए हैं.
  • सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया है, जहां 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
  • हादसा सुबह 3 से 4 बजे के बीच हुआ है.
  • बताया जा रहा है कि नींद आने की वजह से ड्राइवर को झपकी आ गई और यह हादसा हो गया.

ग्रेटर नोएडा में नौकरी करता हूं. अपने घर लखनऊ हर बार आने के लिए ग्रेटर नोएडा से बस पकड़ता हूं. आज भी बस पकड़ी. दो-तीन बजे तक मैं जागता रहा और जैसे ही सोया, उसी समय यह हादसा हो गया. इसमें 30 से 35 यात्री घायल हो गए.
-सैयद जवाद रजा, घायल यात्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details