कन्नौज:जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. इस बीच लगातार तीसरे दिन नए केस से ज्यादा डिस्चार्ज होने वालों की संख्या अधिक रही. बड़ी संख्या में लोगों के स्वस्थ होने पर स्वास्थ्य विभाग ने थोड़ी राहत की सांस ली है. सोमवार को जिले भर में 258 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि 314 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही बीते 24 घंटे में जिले में कोरोना से किसी मरीज की जान नहीं गई.
कन्नौज में 314 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, 258 नए संक्रमित मिले - corona update from kannauj
यूपी के कन्नौज में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग और लोगों के लिए यह राहत की बात है. सोमवार को जिले में 258 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि 314 मरीज स्वस्थ हो गए हैं.
जिले में मिल चुके है 7790 संक्रमित मरीज
सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में 258 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि, जिले भर में 314 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. बताया गया कि लगातार तीसरे दिन भी संक्रमित मरीजों से ज्यादा डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या रही है. कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 7,790 पहुंच गया है. अब तक 5656 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिले में अभी भी 2049 एक्टिव केस हैं. अब तक 85 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं.
इसे भी पढ़ें-केजीएमयू सहित कई कोविड अस्पतालों में खाली हैं 1000 से अधिक बेड, पोर्टल पर कोई जानकारी नहीं