उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: कोरोना के 31 नए मरीज मिले, सीएमओ ने कहा- लापरवाही का नतीजा

कन्नौज में गुरुवार को 31 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. इससे जिले में कुल कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1002 पहुंच गई है. अब तक कोरोना की चपेट में आकर सात लोगों की मौत भी हो गई है. सीएमओ का कहना है कि नए मामले लोगों की लापरवाही का नतीजा है.

Kannoj news
सीएमओ का कहना है कि लोगों की लापरवाही की वजह से केस तेजी से बढ़ रहे हैं.

By

Published : Aug 7, 2020, 8:23 AM IST

कन्नौज: जिले में गुरुवार को 31 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. नये कोरोना मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएमओ ने बताया की जिले में कुल 1,002 कोरोना संक्रमितों में से 761 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं 234 मरीजों का इलाज चल रहा है. जिले में अब तक सात कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

नये मामले आमजन की लापरवाही का नतीजा लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. सीएमओ का कहना है कि अब जो नये मामले सामने आ रहे हैं, वह आमजन की लापरवाही का नतीजा है. ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र, हर जगह लोग कोरोना से बचाव के नियमों को अनदेखा कर रहे हैं. ज्यादातर लोग न मास्क लगा रहे हैं और न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.

फैल रहा सामुदायिक संक्रमण

सीएमओ ने बताया कि अब सामुदायिक संक्रमण फैलने लगा है. इसमे ज्यादा सावधान रहकर बचाव के सारे नियमों का पालन करना जरूरी है, नहीं तो जिले की स्थिति विस्फोटक हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details