उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध खनन मामले में लापरवाही बरतने पर कन्नौज में कोतवाली प्रभारी समेत 3 सस्पेंड - 3 suspended in illegal mining case

कन्नौज में अवैध खनन को लेकर लापरवाही बरतने पर एसपी ने तत्कालीन थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज व बीट सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. गौरतलब है कि जांच में दोषी पाए जाने पर ये कार्रवाई की गई है.

कन्नौज एसपी.
कन्नौज एसपी.

By

Published : Nov 20, 2022, 3:32 PM IST

कन्नौज:सदर कोतवाली क्षेत्र के कन्नौज-सरायमीरा रोड पर पुलिस लाइन मोड़ के पास अवैध खनन को लेकर कुछ युवकों के बीच हुई मारपीट व फायरिंग के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. अवैध खनन को लेकर लापरवाही बरतने पर तत्कालीन थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज व बीट सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. जांच में दोषी पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है. एसपी की कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

ये है मामला
दरअसल, बीते 8 नवंबर की रात सदर कोतवाली क्षेत्र के कन्नौज-सरायमीरा रोड स्थित पुलिस लाइन मोड़ के पास अवैध खनन को लेकर कुछ युवकों में मारपीट व फायरिंग हुई थी. वर्चस्व को लेकर हुई फायरिंग में पुलिस ने 2 अलग-अलग एफआईआर दर्ज करवाई थी. पुलिस द्वारा कार्रवाई होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था. जिस पर एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया था.

सदर कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे को छिबरामऊ थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. रविवार को एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने अवैध खनन के मामले में लापरवाही बरतने पर तत्कालीन कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे, जिला न्यायालय चौकी प्रभारी सुनील कुमार चौधरी व बीट सिपाही धर्मेंद्र को सस्पेंड कर दिया है. मामला सत्ता पक्ष के लोगों से जुड़ा होने की वजह से पुलिस बैक फुट आती हुई नजर आ रही है. पुलिस ने नेताओं के दबाव में ही पकड़े गए खनन के आरोपी को छोड़ना पड़ा था.

एसपी ने बताया कि कोतवाली प्रभारी, चौकी इंचार्ज व बीट सिपाही को सस्पेंड किया गया है. इनके कार्यकाल में मिट्टी का अवैध खनन हुआ है. जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details