कन्नौज:सदर कोतवाली क्षेत्र के कन्नौज-सरायमीरा रोड पर पुलिस लाइन मोड़ के पास अवैध खनन को लेकर कुछ युवकों के बीच हुई मारपीट व फायरिंग के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. अवैध खनन को लेकर लापरवाही बरतने पर तत्कालीन थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज व बीट सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. जांच में दोषी पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है. एसपी की कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
ये है मामला
दरअसल, बीते 8 नवंबर की रात सदर कोतवाली क्षेत्र के कन्नौज-सरायमीरा रोड स्थित पुलिस लाइन मोड़ के पास अवैध खनन को लेकर कुछ युवकों में मारपीट व फायरिंग हुई थी. वर्चस्व को लेकर हुई फायरिंग में पुलिस ने 2 अलग-अलग एफआईआर दर्ज करवाई थी. पुलिस द्वारा कार्रवाई होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था. जिस पर एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया था.
सदर कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे को छिबरामऊ थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. रविवार को एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने अवैध खनन के मामले में लापरवाही बरतने पर तत्कालीन कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे, जिला न्यायालय चौकी प्रभारी सुनील कुमार चौधरी व बीट सिपाही धर्मेंद्र को सस्पेंड कर दिया है. मामला सत्ता पक्ष के लोगों से जुड़ा होने की वजह से पुलिस बैक फुट आती हुई नजर आ रही है. पुलिस ने नेताओं के दबाव में ही पकड़े गए खनन के आरोपी को छोड़ना पड़ा था.