कन्नौज :जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के अटारा गांव में एक ही परिवार के 3 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही डीएम-एसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल करते करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डीएम ने प्रत्येक शव के अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रुपए की सहायता राशि मुहैया कराई. इसके अलावा डीएम ने मृतक आश्रितों को भूमि का पट्टा देने की घोषणा की है.
जानकारी के मुताबिक, सदर कोतवाली क्षेत्र के अटारा गांव निवासी रमेश (45 वर्षीय) उसकी मां शांति देवी (75 वर्षीय) और भतीजी शिल्पी (3 वर्षीय) की अचानक तबियत बिगड़ गई. सभी को उल्टी व दस्त होने लगे. हालत बिगड़ती देखकर परिजनों ने आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
रविवार को अस्पताल में इलाज के दौरान शांति देवी की मौत हो गई. इसके बाद सोमवार को रमेश ने भी दम तोड़ दिया. रमेश की मौत के कुछ समय बाद शिल्पी की भी मौत हो गई. एसडीएम सदर उमाकांत तिवारी ने बताया कि पहले बुजुर्ग महिला की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई. जिसके बाद बेटे ने मां के सदमे में दम तोड़ दिया. एक बच्ची की भी मौत हो गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
इसे पढ़ें- बिल्ली के गले में अटका सुई-धागा, डॉक्टरों की मशक्कत के बाद बची जान