उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक-वैन की हुई टक्कर में तीन की मौत, दो घायल - तालग्राम थाना क्षेत्र

यूपी के कन्नौज में छिबरामऊ-इंदरगढ़ रोड पर बाइक और वैन की टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं.

बाइक-वैन की हुई टक्कर में तीन की मौत
बाइक-वैन की हुई टक्कर में तीन की मौत

By

Published : Mar 30, 2021, 9:01 PM IST

कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के छिबरामऊ-इंदरगढ़ रोड पर बने अंडर पास के निकट दर्दनाक हादसा हो गया. बाइक-वैन की आमने सामने भिड़ंत में एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि चारों घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां दो की हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, मंगलवार को इंदरगढ़ थाना क्षेत्र निवासी मनु पांडेय पुत्र मीनू पांडेय गांव के ही दोस्त शिवम पुत्र महेश चंद्र और सत्यम पुत्र सर्वेश के साथ बाइक से छिबरामऊ जा रहा था. जैसे ही वह तालग्राम थाना क्षेत्र के छिबरामऊ-इंदरगढ़ रोड के अंडर पास के नजदीक पहुंचा. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार वैन से आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में मनु की मौके पर मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक सवार सत्यम और शिवम के अलावा वैन सवार मैनपुरी जनपद के किशनी थाना क्षेत्र के कैथौली गांव निवासी मनोश शर्मा, पिंकी पुत्री मनोज शर्मा व कन्नौज निवासी पप्पू चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल सत्यम और शिवम की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान सत्यम और शिवम की भी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details