उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा, 4 की मौत - एसपी प्रशांत वर्मा

ट्रक.
ट्रक.

By

Published : Feb 3, 2021, 9:03 AM IST

Updated : Feb 3, 2021, 11:41 AM IST

08:56 February 03

यूपीडा मोबाइल वैन को अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर

कन्नौज:घने कोहरे की वजह से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा हो गया. जहां यूपीडा मोबाइल वैन को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में यूपीडा कर्मी सहित 4 लोगों की मौत हो गई. सूचना पर डीएम-एसपी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे हैं. हादसा तालग्राम थाना क्षेत्र अन्तर्गत 163 किमी पर हुआ. आरोपी ड्राइवर मौके से फरार है. 

कैसे हुआ हादसा ?
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र के बेहटा के पास आगरा की तरफ सवारियों को ले जा रही बस खराब हो गई. जिसके लिए यूपीडा गश्ती दल और एनसीसी के कर्मचारी बुधवार सुबह चार बजे अस्थाई अवरोधक (क्रोन) लगे रहे थे. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने गश्ती दल के 4 कर्मचारियों को कुचलते हुए कार में टक्कर मार दी. हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम-एसपी मौके पर पहुंच गए. 

एक्सप्रेस वे पर सेफ्टी कोन लगाते समय हुआ हादसा
दरअसल, बुधवार की सुबह तालग्राम थाना क्षेत्र के बेहटा गांव के सामने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर जयपुर से बिहार जा रही प्राइवेट बस अचानक खराब हो गई थी कि यूपीडा कर्मी सेफ्टी कोन लगा रहे थे. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने यूपीडा कर्मियों को रौंद दिया. इसके बाद ट्रक ने कार में टक्कर मारते हुए प्राइवेट बस से टकरा गई. हादसे में मैनपुरी जनपद के किशनी थाना क्षेत्र के फतेहगढ़ी गांव निवासी शैलेंद्र यादव पुत्र अमर किशोर यादव व भाग्य नगर निवासी सुरेश चंद्र पुत्र बालक राम और बिहार के मधुबनी जिला के खालघाट थाना क्षेत्र के वैगर गांव निवासी गोविंद राम पुत्र योगेंद्र राम की मौके पर ही मौत हो गई. बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले हीरालाल साहनी की सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई.

आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार
बताया जा रहा है कि घटना के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम राकेश कुमार मिश्रा व एसपी प्रशांत वर्मा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए. अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी ली.

इसे भी पढे़ं-रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत

Last Updated : Feb 3, 2021, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details