कन्नौज:जिले के तिर्वा में बेला रोड पर अवैध मोरंग मंडी संचालित है. यहां से गुरुवार को मोरंग उतारने के लिए सुजन सराय जा रहा ट्रक राजकीय मेडिकल कॉलेज के सामने अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें तीन मजदूर दब गए.
कन्नौज: मोरंग से भरा ट्रक पलटा, तीन मजदूर दबे
कन्नौज जिले के तिर्वा स्थित बेला रोड पर मोरंग से भरा ट्रक पलट गया. ट्रक के नीचे आने से तीन मजदूर दब गए. गंभीर रूप से घायल मजदूरों को स्थानीय लोगों की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
स्थानीय लोगों ने ट्रक के नीचे दबे शेरा पुत्र ओमपाल, राजेश पुत्र राजकुमार और जितेंद्र पुत्र बांकेलाल निवासी ग्राम त्रिमुखा को किसी तरह से बाहर निकाला. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि तिर्वा में लंबे समय से अवैध मोरंग मंडी संचालित है. आरोप है कि यह मंडी राजनीतिक हस्तक्षेप से चल रही है. अधिकारी भी जानबूझ कर अनजान बने हुए हैं. सुबह होते ही इंदरगढ़ तिराहे के पास मोरंग लदे ट्रकों का जमावड़ा शुरू हो जाता है. यह मंडी दिन में 10 से 12 बजे तक सिमट जाती है. आरोप है कि जिम्मेदार अफसर भी इस मंडी के संचालन में बराबर के भागीदार हैं.