उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: डी-25 गैंग का सरगना मोहित यादव गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम - क्षेत्र में फैलाया था आतंक

कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. यह बदमाश जिले के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर लिस्टेड है.

etv bharat
25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Feb 8, 2020, 1:24 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 2:52 PM IST

कन्नौज:जिले में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो अपने क्षेत्र का ग्राम प्रधान भी है. अपने दबदबे से लोगों में भय व्याप्त किए हुए था और पुलिस रिकॉर्ड में यह टॉप टेन की सूची में भी दर्ज है. गिरफ्तार बदमाश D-25 गैंग का सरगना बताया जा रहा है, जो गैंगस्टर एक्ट में वांटेड था.

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.

पुलिस अधीक्षक ने किया मामले का खुलासा
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने पुलिस कार्यालय में पूरे मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी कि थाना सौरिख क्षेत्र के खानपुर निवासी मोहित यादव पुत्र रामदास गैंगेस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहा था. वह करीब एक साल से वांछित चल रहा था. पुलिस ने उसपर 25 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था, जिसको पकड़ने के लिए पुलिस मुखबिर की सूचना पर मोहित यादव के घर दबिश देकर उसको गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, पांच कारतूस और एक इनोवा कार बरामद की है. चोरी, लूट, फिरौती, अपहरण, हत्या, रंगदारी सहित कुल 29 मामले उसके खिलाफ दर्ज हैं. पुलिस काफी दिनों से इसकी तलाश में थी.

क्षेत्र में व्याप्त है इस बदमाश का भय
इसके खूंखार अपराधी के खिलाफ कोई शिकायत करने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाता है. इस बदमाश का कन्नौज समेत आसपास के क्षेत्र में भय और आतंक व्याप्त है. पुलिस अधीक्षक ने बदमाश को पकड़ने वाली पुलिस टीम को इस कार्य के लिए बधाई दी है. बदमाश मोहित यादव खानपुर ग्राम पंचायत का प्रधान भी है. 2017 में उसने जेल में निरुद्ध रहते ग्राम प्रधान का चुनाव जीत लिया था.


डी-25 गैंग का सरगना है यह शातिर बदमाश मोहित यादव
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कानपुर निवासी मोहित यादव को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है. इसके बारे में सूचना मिली थी कि यह अपने गांव में आया हुआ है और इसके पास में अवैध असलहे हैं, सूचना के आधार पर सौरिख थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह द्वारा इसकी गिरफ्तारी की गई है. जनपद में टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में यह तीसरे नंबर पर लिस्टेड है.

इसे भी पढ़ें:-मुंबई : मिलन इंडस्ट्रियल एस्टेट में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू

Last Updated : Feb 8, 2020, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details