उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, नाबालिग अपहरण मामले में तीन साल से था फरार - police and swat team arrested the crook

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पुलिस और स्वाट टीम ने नाबालिग अपहरण मामले में तीन साल से फरार चल रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है. 25 हजार के इनामी बदमाश की गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर की गई है.

बदमाश.
25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Dec 5, 2019, 7:05 PM IST

कन्नौज: जिले में पुलिस और पुलिस की स्वाट और सर्विलांस टीम ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश पिछले तीन सालों से नाबालिग लड़की के अपहरण के अंतर्गत पॉक्सो एक्ट के मामले में फरार चल रहा था. पुलिस की स्वाट और सर्विलांस टीम ने अपराधी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते एएसपी विनोद कुमार.

जानकारी के मुताबिक थाना ठठिया के ग्राम सिसैयनपुरवा निवासी मातादीन पुत्र सूबेदार नाबालिग के अपहरण के मामले में पिछले तीन साल से फरार चल रहा था. काफी तलाश के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था.

मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर सर्विलांस टीम प्रभारी शैलेंद्र सिंह, स्वाट टीम प्रभारी राकेश सिंह और प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर वर्मा की टीम ने भदौसी पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया. इसी मामले में पुलिस ने पिछले महीने एक महिला अर्चना को फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पुलिस ने उसके ऊपर भी दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

पुलिस की गिरफ्त से दूर होने पर रखा गया था इनाम
नाबालिग के अपहरण के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त मातादीन और इस मामले में इसका साथ देने वाली महिला अर्चना को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी, जिसको लेकर पुलिस पर सवालिया निशान उठने लगे थे जिसके कारण पुलिस को इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा करनी पड़ी.

अपहृत नाबालिग का आज दिन तक नहीं लगा सुराग
पुलिस ने मुख्य आरोपी मातादीन सहित मुकदमे में नामजद मीनादेवी और उसकी पुत्री अर्चना को पहले ही जेल भेज चुकी है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल आज भी बना हुआ है कि 2016 से अपहृत नाबालिग को आखिर पुलिस अभी तक क्यों बरामद नहीं कर सकी है. पुलिस को अभी तक अपहरण की गयी नाबालिग का कोई सुराग तक नहीं लग पाया है.

इसे भी पढ़ें- देखिए झांसी पुलिस के रिश्वत लेने का फिल्मी अंदाज, वीडियो वायरल

ठठिया में 2016 में 363, 366 का मुकदमा लिखा गया था, जिसमें मातादीन पर लड़की भगा ले जाने का आरोप लगा था. उस समय मामले की विवेचना में अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पकड़ा गया अभियुक्त इनाम घोषित होने के बाद एक साल से फरार था. आज हमारी स्वाट टीम और थाना ठठिया की टीम ने इसको गिरफ्तार किया है.
विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details