उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार, चिरैयागंज बवाल का मास्टर माइंड

कन्नौज में गुरुवार को पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हो गई. जिसमें 25 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी जिले के चिरैयागंज बवाल (Master mind of Chiraiyaganj ruckus arrested) का मास्टर माइंड है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 28, 2022, 7:54 AM IST

कन्नौज:जनपद में गुरुवार को पुलिस मुठभेड़ (Kannauj police encounter) में 25 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सदर कोतवाली क्षेत्र के चिरैयागंज स्थित कांशीराम कॉलोनी में बीते 25 अक्टूबर की रात बवाल हो गया था.

सदर कोतवाली क्षेत्र में दो समुदायों के बीच मारपीट हो गई थी. जिसका मुख्य आरोपी फैजी पर 25 हजार का इनाम (25 thousand bounty accused arrested in Kannauj) घोषित था. गुरुवार को पुलिस मुठभेड़ आरोपी के दाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया था. जिसे पुलिस ने पैंदाबाद तिराहे के पास से पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी को फैजी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, उसका एक साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस के अनुसार, फैजी के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं.

कांशीराम कॉलोनी में बीते 25 अक्टूबर को मारपीट में नखासा मोहल्ला निवासी निखिल मिश्रा और ग्वाल मैदान मोहल्ला निवासी चित्राशुं पर विशेष समुदाय के फैजी, नफीस, सुफियान, हसनैन, इकराम, सद्दाम, अजहर, अयाया ने अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ मिलकर कुल्हाड़ी, सरिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया था. विवाद के बाद तनाव फैल गया था.

पढ़ें-कातिल बड़े भाई के जूते में मिलीं छोटे भाई के खून की बूंदे, जासूस कुत्ते ने ऐसे किया हत्याकांड का खुलासा

घटना का मास्टर माइंड कांशीराम कॉलोनी निवासी फैजी इसका मुख्य आरोपी था. गुरुवार देर शाम एसओजी और सदर कोतवाली पुलिस की टीम मुखबिर की सूचना पर पैंदाबाद गांव के तिराहे पर पहुंची. वहां फैजी अपने एक साथी के साथ खड़ा था. पुलिस टीम जब मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए गई. पुलिस को देखकर आरोपित भागने लगा. खुद को घिरता देख आरोपियों ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. फायरिंग में गोली मुख्य आरोपी फैजी के दाहिने पैर में लगी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (accused arrested in Kannauj police encounter) कर जिला अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराया. एसपी कुंवर अनुपम सिंह, एएसपी डॉ. अरविंद कुमार और सीओ सिटी प्रियंका बाजपेई भी जिला अस्पताल पहुंच गई. एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पैंदाबाद तिराहा के पास कुछ अपराधियों का मूवमेंट है. एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस को देखकर आरोपित भागने लगे.

पढ़ें-गाड़ी खड़ी करने को लेकर कोतवाल और विधायक पुत्र में विवाद, देखें Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details