कन्नौज: जिले को इस वर्ष शासन की तरफ से 25 लाख पौधों को रोपित करने का लक्ष्य दिया गया है. इसके संबंध में जिलाधिकारी राकेश कुमार ने वृक्षारोपण की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी. प्रभागीय वन अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष 25 लाख पौधों को रोपित किये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है.
47 लाख पौधे हैं उपलब्ध
प्रभागीय वन अधिकारी ने बताया कि पौधरोपण के लिए 47 लाख पौधे उपलब्ध हैं. इस लक्ष्य को पूरा करने के कार्य हेतु प्रत्येक जनपद स्तर, ब्लॉक स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी को नामित किया गया है. सभी को 25 जून से 30 जून तक पौधे उपलब्ध कराए जाएंंगे. इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अनावश्यक पौधों का रोपण न किया जाए.