उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मरीजों को मिली राहत, जिला अस्पताल में 22 वेंटिलेटरों का संचालन हुआ शुरू - ventilator facility will be provide

कन्नौज जिला अस्पताल में रखे 22 वेंटिलेटरों का संचालन शुरू कर दिया गया है. इन वेंटिलेटर्स के शुरू हो जाने के बाद गंभीर मरीजों को राहत मिलेगी.

वेंटिलेटरों का संचालन
वेंटिलेटरों का संचालन

By

Published : May 12, 2021, 3:16 PM IST

कन्नौज:कोरोना महासंकट के बीच जिला अस्पताल से राहत देने वाली खबर सामने आई है. जिला अस्पताल में धूल फांक रहे 22 वेंटिलेटरों का संचालन शुरू कर दिया गया है. इमरजेंसी पड़ने पर गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल में ही वेंटिलेटर की सुविधा मिल सकेगी. मरीजों को वेंटिलेटर के लिए दूसरे जनपदों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. वेंटिलेटरों के संचालन की बागडोर अनुभवी मेडिकल स्टाफ को सौंपी गई है. जिला अस्पताल में गंभीर मरीजों, नॉन कोविड मरीजों के लिए वेंटिलेटर की 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहेगी.

क्या है पूरा मामला?

जिलेवासियों की वेंटिलेटर की समस्या को दूर करने के लिए जिला अस्पताल में रखे करीब 22 वेंटिलेटरों का संचालन अनुभवी लोगों की निगरानी में शुरू कर दिया गया है. इन वेंटिलेटरों के चालू हो जाने से अब गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सकेगी. नॉन कोविड गंभीर मरीजों को अब वेंटिलेटर के लिए दूसरे जनपदों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

इसे भी पढे़ें-सुलतानपुर से सांसद मेनका गांधी हुईं कोरोना संक्रमित

24 घंटे जारी रहेगी वेंटिलेटर की सुविधा

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. शक्ति बसु ने बताया कि जिला अस्पताल में मौजूदा समय में 22 वेंटिलेटर हैं, जिनका संचालन शुरू करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल अभी नॉन कोविड अस्पताल है. लेकिन इसके बावजूद अगर कोई ऐसा मरीज आता है जिसको वेंटिलेटर की जरूरत हो, उसके लिए यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध है. इसके लिए अनुभवी स्टाफ को लगाया गया है. सीएमएस ने बताया कि जरूरत पड़ने पर इसे कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details