कन्नौज:कोरोना महासंकट के बीच जिला अस्पताल से राहत देने वाली खबर सामने आई है. जिला अस्पताल में धूल फांक रहे 22 वेंटिलेटरों का संचालन शुरू कर दिया गया है. इमरजेंसी पड़ने पर गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल में ही वेंटिलेटर की सुविधा मिल सकेगी. मरीजों को वेंटिलेटर के लिए दूसरे जनपदों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. वेंटिलेटरों के संचालन की बागडोर अनुभवी मेडिकल स्टाफ को सौंपी गई है. जिला अस्पताल में गंभीर मरीजों, नॉन कोविड मरीजों के लिए वेंटिलेटर की 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहेगी.
क्या है पूरा मामला?
जिलेवासियों की वेंटिलेटर की समस्या को दूर करने के लिए जिला अस्पताल में रखे करीब 22 वेंटिलेटरों का संचालन अनुभवी लोगों की निगरानी में शुरू कर दिया गया है. इन वेंटिलेटरों के चालू हो जाने से अब गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सकेगी. नॉन कोविड गंभीर मरीजों को अब वेंटिलेटर के लिए दूसरे जनपदों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.