कन्नौज: कोरोना के इस जंग में जनपद कोरोना संक्रमण को मात देने में आगे बढ़ रहा है. जिले में एक्टिव केस की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक हो गई है. यह जिला प्रशासन के लिए यह एक राहत भरी बात है. जिले में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 19 है.
कन्नौज कोरोना के जंग में आगे, 23 की रिपोर्ट आई निगेटिव
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में प्रशासन को राहत भरी खबर मिली है. जनपद कोरोना संक्रमण को मात देने में आगे बढ़ रहा है. 23 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रशासन ने राहत भरी सांस ली है. वहीं अब जनपद में कुल 19 केस एक्टिव रह गए हैं.
23 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव
जनपद में कोरोना वायरस के अब तक कुल 42 मामले सामने आ चुके हैं. इस समय कुल 19 केस एक्टिव हैं. वहीं 23 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. यह मरीज पूर्णतया ठीक होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं. जिले में एक्टिव केस से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या बढ़ गई है. कोरोना की इस जंग में 23 लोगों ने कोरोना को मात देकर जीत हासिल की है.
जनपद में बुधवार को चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं दूसरी ओर खुशी की बात यह है कि इसमें सही होने वालों की संख्या अधिक है. जिले में कुल 42 मामले अब तक पॉजिटिव आए हैं. इसमें 23 लोग ठीक होकर अपने-अपने घर भी जा चुके हैं. -डॉ. कृष्ण स्वरूप, मुख्य चिकित्साधिकारी