उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: 2045 प्रवासी मजदूरों के बने मनरेगा जॉबकार्ड, जल्द मिलेगा काम

कन्नौज जिले में लॉकडाउन के दौरान आए प्रवासी मजदूरों में से 2045 का जिला प्राशासन ने जॉबकार्ड बनवा दिया है. इन लोगों को जल्द ही काम पर लगाया जाएगा. वहीं जिले में पहले से मौजूद 5045 श्रमिकों को मनरेगा के तहत काम दे दिया गया है.

मनरेगा का काम
मनरेगा का काम

By

Published : May 16, 2020, 7:43 PM IST

कन्नौज: जिले में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत जिला प्रशासन प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत काम देने की कवायद में जुटा है. इसके लिए मौजूदा समय में जिला प्रशासन ने 2045 प्रवासी मजदूरों को काम देने के लिए उनके जॉबकार्ड बनवा दिए हैं.

जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक जिले के कुल 425 ग्राम पंचायतों में प्रवासी मजदूर आए हैं. इनमें से 356 ग्राम पंचायतों में मनरेगा का काम शुरू करवा दिया गया है. जिले में अभी मनरेगा के तहत कुल करीब 5045 मजदूर काम कर रहें हैं. वहीं 2045 नए जॉबकार्ड जारी किये गए हैं. डीएम ने कहा कि जल्द ही सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा का काम शुरू हो जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details