कन्नौज:जनपद में एक युवक पिछले कई दिनों से युवती के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें कर रहा था. युवती ने इससे तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
कन्नौज: छेड़खानी से तंग युवती ने लगाई फांसी, गांव के ही युवक पर लगा आरोप - कन्नौज समाचार
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में छेड़खानी से तंग आकर युवती ने फांसी लगा ली. युवती के पिता ने बताया कि गांव का ही युवक पिछले कुछ दिनों से उसके साथ अश्लील हरकतें करता था, जिससे तंग आकर युवती ने फांसी लगा ली.
![कन्नौज: छेड़खानी से तंग युवती ने लगाई फांसी, गांव के ही युवक पर लगा आरोप युवती ने लगाई फांसी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6872998-687-6872998-1587397239270.jpg)
युवती ने लगाई फांसी
पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव का ही सुबेक नामक युवक उसकी 20 वर्षीय पुत्री के साथ आए दिन अश्लील हरकतें कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. इसकी शिकायत उसने सुबेक के परिजनों से कई बार की. आरोपी सुबेक के परिजन उसे डांटने के बजाय उल्टा हमें ही मारने पीटने लगते थे. युवती रोज-रोज की इस हरकत से काफी परेशान हो गई थी. इस वजह से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पीड़ित पिता ने सुबेक सहित विवेक, पूजा और हरि के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है.