उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टूरिस्ट बस ने स्कूटी सवार दो युवकों को रौंदा, मौत - बस ने स्कूटी को मारी टक्कर

कन्नौज के तिर्वा कोतवाली में सड़क हादसे में दो स्कूटी सवार युवकों की मौत हो गई. बताया जाता है कि दोनों युवक देर रात स्कूटी से घर वापस आ रहे थे. तभी टूरिस्ट बस ने स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी.

सड़क हादसा.
सड़क हादसा.

By

Published : Apr 30, 2021, 10:42 PM IST

कन्नौजः तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के कनौली पट्टी गांव के सामने तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने स्कूटी सवार युवकों को रौंद दिया. हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक बस छोड़कर मौके से भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों की शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजन आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

टूरिस्ट बस ने स्कूटी में मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अबंतीबाई नगर मोहल्ला निवासी ऋषि मुनि (22) पुत्र टिल्लू अपने साथी पवन (20) पुत्र जदुनाथ के साथ इंदरगढ़ कस्बा स्थित बारात में गए थे. शुक्रवार की देर रात दोनों युवक स्कूटी से वापस घर आ रहे थे. जैसे ही दोनें युवक कनौली पट्टी गांव के सामने पहुंचे. तभी तिर्वा से दिल्ली जा रही टूरिस्ट बस ने स्कूटी सवार युवकों को रौंद दिया. हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-अस्पताल की व्यवस्था चरमराई, मरीज को खरीदनी पड़ी चारपाई

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लग गई. हादसे के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया. बाद में पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करवा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details