उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा से कन्नौज आईं युवतियों की सूचना से हड़कंप, जांच के बाद किया गया क्वारंटाइन - कन्नौज में दो युवतियों को किया गया क्वारंटीन

यूपी के कन्नौज में नोएडा से आई दो संदिग्ध युवतियों की सूचना से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, जिसके बाद स्वास्थ्य टीम ने दोनों युवतियों के समेत उनके परिवार की थर्मल स्क्रीनिंग कराई है.

नोएडा से कन्नौज पहुंची युवतियों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग.
नोएडा से कन्नौज पहुंची युवतियों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग.

By

Published : Apr 14, 2020, 1:17 PM IST

कन्नौज: प्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती तादात से एहतियातन प्रशासन सख्ती बरत रहा है. इस लॉकडाउन के बीच नोएडा से कन्नौज पहुंची दो युवतियों ने जिला प्रशासन में हड़कंप मचा दिया. नोएडा प्रशासन से मिली जानकारी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में युवतियों सहित उनके परिवार की भी थर्मल स्क्रीनिंग कराई है.

नोएडा से कन्नौज पहुंची युवतियों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग.

नोएडा की एक फैक्ट्री में सिलाई का काम करती थीं युवतियां

मंगलवार को नोएडा प्रशासन से प्राप्त सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नादेमऊ चौकी क्षेत्र के गांव पहुंची, जहां दोनों युवतियों और उसके पिता सहित पूरे परिवार की थर्मल स्क्रीनिंग कर जांच की गई है. एहतियातन उन्हें घर में ही रहने के लिए कहा गया है. ये दोनों युवतियां अपने पिता के साथ नोएडा की एक फैक्ट्री में सिलाई का कार्य करती हैं. लॉकडाउन के बाद 28 मार्च को ही तीनों अपने गांव पहुंचे थे.

फैक्ट्री में काम करने वाली नोएडा की युवती कोरोना पॉजिटिव

इन दोनों लड़कियों के साथ लखनऊ की रहने वाली युवती ने फोन से सूचना दी कि जिस फैक्ट्री में वह काम करती थीं, वहां नोएडा निवासी एक युवती कोरोना पॉजिटिव है. इस सूचना पर इन युवतियों ने नोएडा में संक्रमित लड़की से फोन से बात करनी चाही. उसी दौरान नोएडा प्रशासन ने युवतियों का नंबर ट्रेस कर लिया और इस नंबर की लोकेशन कन्नौज में मिलने पर जिला प्रशासन को सूचना दी.

युवतियों को परिवार सहित किया गया क्वारंटाइन

जिला प्रशासन को सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसेरन के प्रभारी डॉ. जगदीश निर्मल, डॉ.पवन कुमार, डॉ.सुबोध कुमार की टीम चौकी इंचार्ज अवधेश सिंह के साथ गांव पहुंच गई. दोनों युवतियों से पूछताछ कर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई. फिलहाल दोनों युवतियों सहित पूरे परिवार की जांच कर घर में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details