उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में मिले 192 नए कोरोना संक्रमित मरीज, 129 ने जीती जंग

यूपी के कन्नौज में कोरोना का खतरा धीरे-धीरे कम हो रहा है. रविवार को जिले में 192 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद कुल आंकड़ा 6076 हो गया है.

कोरोना.
कोरोना.

By

Published : Apr 25, 2021, 10:20 PM IST

कन्नौज: इत्रनगरी में रविवार का दिन स्वास्थ्य विभाग के लिए थोड़ा राहत भरा रहा. जिले में कोरोना संक्रमण धीरे धीरे कम होता नजर आ रहा है. रविवार को जिले में 192 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जबकि 129 लोगों ने कोरोना को शिकस्त दी है. 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत भी हो गई है. नए मरीज मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6,076 हो गई है. 2027 मरीजों का कोविड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

192 नए कोरोना संक्रमित
सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि रविवार को जिले में 192 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिससे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 6,076 हो गई है. जबकि 129 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया है. जिले में अब तक 3,980 मरीज कोरोना को मात देकर घर जा चुके है. जबकि 2027 मरीजों का इलाज चल रहा है.

2 कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत
शहर के अजयपाल मोहल्ला निवासी गया प्रसाद (80) और छिबरामऊ कस्बा के इंद्रानगर मोहल्ला निवासी किरन (45) को सांस लेने में दिक्कत होने पर 18 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान दोनों मरीजों की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत दोनों शवों का अंतिम संस्कार किया.

इसे भी पढ़ें-पाइप में दिक्कत आने पर दो घंटे रुकी रही ऑक्सीजन सप्लाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details