कन्नौजः तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के कन्नौज-तिर्वा मार्ग पर स्थित गिरीशानंद डिग्री कॉलेज के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में ट्रॉली में बैठे करीब 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर सवार सभी लोग मां अन्नपूर्णा मंदिर से मुंडन संस्कार कार्यक्रम संपन्न कर वापस घर जा रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
कन्नौजः मुंडन संस्कार से लौट रहा ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटा, 19 घायल
17:38 April 25
कन्नौज जिले में तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के कन्नौज-तिर्वा मार्ग पर स्थित गिरीशानंद डिग्री कॉलेज के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई.
दरअसल, सोमवार को तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के नुनारी गांव निवासी गुड्डू के नाती का मुंडन संस्कार कराने के लिए रिश्तेदार व ग्रामीण मां अन्नपूर्णा देवी मंदिर आए थे. मुंडन संस्कार कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठकर वापस घर जा रहे थे. जैसे ही ट्रैक्टर तिर्वा-कन्नौज मार्ग स्थित गिरीशानंद डिग्री कॉलेज के सामने पहुंचा. तभी अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली डिवाइडर से टकराकर पलट गई. ट्रॉली पलटते ही लोगों में चीख पुकार मच गई.
पढ़ेंः गोंडल की सीमेंट फैक्ट्री में वेल्डिंग के दौरान हुआ हादसा, 3 की मजदूर की मौत
जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. साथ ही पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला. हादसे में रिया, सरिता, आकांक्षा, ज्योति, आरती, रामजीत, अंशू, प्रांशू, गुड़िया, राधिका देवी, कृष्णा, संगीता, साहिल, प्रांशू, अनुराधा, राखी, मीना, प्रीती, मंजू गंभीर रूप से घायल हो गईं. पुलिस ने आनन फानन में सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. साथ ही पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को डिवाइडर से हटवाया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप