उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: क्वॉरेंटाइन सेंटर से घर भेजे गए 17 लोग, शासन ने दिया 15 दिनों का राशन - lockdown in kannauj

कन्नौज जिले में 14 दिन पूरे होने पर 17 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर से घर भेज दिया गया है. डीएम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही घर गए व्यक्तियों को 15 दिनों के लिए खाद्यान किट भी उपलब्ध कराई गई.

quarantine center in kannauj.
क्वॉरंटाइन सेंटर से मुक्त किए गए 17 व्यक्ति.

By

Published : Apr 29, 2020, 5:47 PM IST

कन्नौज: अर्शी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन रहे जिले के 17 लोगों को बुधवार को उनके घर भेज दिया गया. डीएम राकेश कुमार मिश्र ने पुलिस अधीक्षक के साथ संयुक्त रूप से सभी को संबोधित किया. सभी लोगों को 15 दिनों का खाद्यान उपलब्ध कराया गया. उप जिलाधिकारी ने बताया कि अभी भी झारखंड के 16, बिहार के 39 और मध्य प्रदेश के 8 लोग यहां रह जाएंगे.

भोजन की गुणवत्ता जांची
जिलाधिकारी ने मानीमऊ स्थित अस्थायी आश्रयस्थल का भी निरीक्षण किया. इस केंद्र पर बने कुल 30 आवासों में 73 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. डीएम ने लोगों के स्वास्थ्य के संबंध में चिकित्सकों से आवश्यक जानकारी ली. साथ ही भोजन की गुणवत्ता को जांचते हुए रसोइयों को नियमित रूप से गरम पानी का सेवन करने और मास्क व ग्लव्स पहनने के लिए निर्देशित किया.

उप जिलाधिकारी को दिए निर्देश
डीएम राकेश कुमार ने मौके पर भोजन की गुणवत्ता जांची साथ ही वहां उपस्थित व्यक्तियों को भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया. डीएम ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन के लिए अस्थाई आश्रय स्थल पर रखा जाए तो इसकी सूचना पोर्टल पर भी तत्काल अपलोड कराई जाए, जिससे व्यक्तियों को सेवा मुहैया कराई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details