कन्नौज: जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में बुधवार को कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं, जिससे जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 462 तक पहुंच गई है, जिसमें 341 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं और 121 मरीज एक्टिव केसेज के तहत अभी भी अस्पतालों भर्ती में हैं, जिनका इलाज कोविड-19 हॉस्पिटल में किया जा रहा है. वहीं जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से तीन मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
कोरोना पॉजिटिव निकले नए मामलों में तिर्वा में 03, कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावा 07 कन्नौज से छिबरामऊ से 05 और तालग्राम से 02 कोरोना पॉजिटिव लोग पाए गए हैं. इस तरह से जिले भर में कुल 17 मामले सामने आए हैं.
कन्नौज में कोरोना के 17 नए मामले, कुल 462 पॉजिटव - कोरोना के 17 नए मामले
यूपी के कन्नौज जिले में बुधवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 17 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 462 पहुंच गई है. जिले में कोरोना की वजह से अब तक 3 मौतें हो चुकी हैं.
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कृष्ण स्वरूप
इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि बुधवार को कन्नौज जनपद में 17 केस कोरोना पॉजिटिव आए हैं और इसके बाद जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 462 पहुंच गई है.