उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नासिक और राजस्थान से 160 मजदूर पहुंचे कन्नौज - कोरोना वायरस लक्षण

महाराष्ट्र के नासिक और राजस्थान से 160 मजदूर रोडवेज बसों के जरिए कन्नौज पहुंचे. यहां सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद जांच में जब कोई संदिग्ध नहीं मिला तो सभी को घर भेज दिया गया. इस दौरान सभी को निर्देश दिए गए कि वह 20 दिनों तक घर में ही क्वारंटाइन रहेंगे.

160 दिहाड़ी मजदूर पहुंचे कन्नौज
160 दिहाड़ी मजदूर पहुंचे कन्नौज

By

Published : May 4, 2020, 11:58 AM IST

कन्नौज:केंद्र सरकार की पहल के बाद चलाई गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अन्य राज्यों में रह रहे दिहाड़ी मजदूरों को उनके प्रदेशों में लाने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसके अंतर्गत सोमवार को 160 मजदूर 5 रोडवेज बस के जरिए कन्नौज के जिला अस्पताल लाए गए. यहां इन सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. उसके बाद इन सबको क्वारंटाइन कर दिया गया.

160 दिहाड़ी मजदूर कन्नौज पहुं.चे
20 दिनों तक घर में ही किए गए क्वारंटाइनराजस्थान और महाराष्ट्र के नासिक से इन मजदूरों को ट्रेन से लखनऊ और इसके बाद रोडवेज बसों से कन्नौज लाया गया. जिसके बाद जिला अस्पताल में सभी के नाम और पता दर्ज कर सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. जांच में जब कोई संदिग्ध नहीं मिला तो सभी को घर भेज दिया गया. इस दौरान सभी को निर्देश दिए गए कि वह 20 दिनों तक घर में ही क्वारंटाइन रहेंगे. यदि किसी तरह की दिक्कत हो तो तत्काल कोरोना कंट्रोल रूम के नंबरों पर संपर्क करें, ताकि उनको सहायता दी जाए.
सभी को 20 दिनों तक घर में ही क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए.

यही नहीं इन सभी मजदूरों की स्वास्थ्य विभाग भी निगरानी रखेगा. यदि कोई संदिग्ध नजर आता है तो उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा. इस मामले में सदर एसडीएम शैलेश कुमार ने बताया कि राजस्थान से ट्रेन द्वारा मथुरा पहुंचे 103 मजदूरों को, तीन रोडवेज बसों से मथुरा से कन्नौज लाया गया. वहीं नासिक से ट्रेन द्वारा लखनऊ पहुंचे 57 मजदूरों को दो बसों द्वारा कन्नौज लाया गया. इन सभी का थर्मल स्क्रीनिंग करा कर इनको क्वारंटाइन किया गया.

बसों के जरिए लाए गए मजदूर.

ये भी पढ़ें-कन्नौज : डीएम ने क्वारेंटाइन सेंटरों का लिया जायजा, रसोइये को लगाई फटकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details