कन्नौज: संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर ने की आत्महत्या - कन्नौज पुलिस
यूपी के कन्नौज में एक 16 वर्षीय किशोर ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कन्नौज: जिला कोतवाली के गांव मौजमपुर में 16 वर्षीय किशोर ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. किशोर ने नीम के पेड़ में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. शुक्रवार की सुबह फूल तोड़ने गए खेत स्वामी ने किशोर का शव पेड़ से लटका देखा, जिसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कोतवाली कन्नौज की चौकी मौजमपुर निवासी 16 वर्षीय सौरभ पुत्र पुष्पेंद्र प्रजापति ने किसी कारण के चलते घर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित जगदीश गुप्ता के खेत में नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब खेत स्वामी मेंहदी के फूल तोड़ने गए, तो नीम पर शव लटका देख मृतक के परिजनों को जानकारी दी. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने शव को उतारकर चौकी मौजमपुर पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई के लिए भेज दिया. परिजनों द्वारा घटना का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. हांलाकि पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.