कन्नौज: इत्रनगरी में जीका वायरस (Zika Viras) का पहला केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. जीका वायरस से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए जिले भर में 150 स्पेशल बेड बनाए गए हैं. साथ जिले के आठो ब्लॉकों की सीएचसी पर 5-5 बेड जीका वायरस के मरीजों के लिए रिजर्व रखे गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप लगाकर लोगों के सैंपल जांच के लिए ले रही है. साथ ही छह माह तक की गर्भवती महिलाओं की सघन निगरानी की जा रही है.
जिले में डेंगू व वायरल फीवर पहले से ही कहर बरपा रहा है. बड़ी संख्या में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. वहीं, जिले में पहला जीका वायरस का मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जीका वायरस स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है. जीका वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. सीएमओ डॉक्टर विनोद कुमार ने बताया कि जिले भर में जीका वायरस के मरीजों के उपचार के लिए कुल 150 स्पेशल बैड तैयार किए गए हैं. जहां पर संक्रमित मरीज को भर्ती कर इलाज जाएगा.