कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के मौसमपुर मौरारा गांव में बासी खाना खाने से एक ही परिवार के 14 लोगों की हालत बिगड़ गई. पेट दर्द और लूज मोशन की समस्या होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी की हालत स्थित है. बताया जा रहा है मंगलवार को सुंदरकांड के समापन के बाद खाना बनाया गया था. बुधवार को बासी खाना खाने के बाद एक-एक कर सदस्यों की तबीयत बिगड़ने लगी.
सदर कोतवाली क्षेत्र के मौसमपुर मौरारा गांव निवासी राकेश राठौर के घर पर बीते मंगलवार को सुंदरकांड का आयोजन किया गया था. सुंदरकांड समापन के बाद बुधवार को घर पर पनीर की सब्जी, छोला, पूड़ी, रायता समेत अन्य खाने पीने की चीजें बनी थी. खाना बचने पर बुधवार को परिजनों ने बासी खाना खा लिया, जिसके बाद एक-एक कर सभी को पेट दर्द और लूजमोशन की समस्या शुरू हो गई. आनन-फानन में सभी लोगों को प्राइवेट चिकित्सक के पास इलाज कराया गया. हालत में सुधार न होने पर शुक्रवार मंजू, अवधेश, अंशिका, अमित, उमा देवी, सीमा समेत 14 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक साथ ही एक ही परिवार के 14 लोगों की हालत बिगड़ने की खबर से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया.