उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बासी खाना खाने से एक ही परिवार के 14 सदस्यों की हालत बिगड़ी, जिला अस्पताल में भर्ती - admitted to district hospital

कन्नौज के मौसमपुर मौरारा गांव में बासी खाना (Stale food) खाने से एक ही परिवार के 14 लोग बीमार पड़ गए. सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

etv bharat
मरीजों की हालत बिगड़ी

By

Published : Jul 22, 2022, 3:52 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के मौसमपुर मौरारा गांव में बासी खाना खाने से एक ही परिवार के 14 लोगों की हालत बिगड़ गई. पेट दर्द और लूज मोशन की समस्या होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी की हालत स्थित है. बताया जा रहा है मंगलवार को सुंदरकांड के समापन के बाद खाना बनाया गया था. बुधवार को बासी खाना खाने के बाद एक-एक कर सदस्यों की तबीयत बिगड़ने लगी.

जानकारी देते हुए सीएमएस डॉ. शक्ति बसु.

सदर कोतवाली क्षेत्र के मौसमपुर मौरारा गांव निवासी राकेश राठौर के घर पर बीते मंगलवार को सुंदरकांड का आयोजन किया गया था. सुंदरकांड समापन के बाद बुधवार को घर पर पनीर की सब्जी, छोला, पूड़ी, रायता समेत अन्य खाने पीने की चीजें बनी थी. खाना बचने पर बुधवार को परिजनों ने बासी खाना खा लिया, जिसके बाद एक-एक कर सभी को पेट दर्द और लूजमोशन की समस्या शुरू हो गई. आनन-फानन में सभी लोगों को प्राइवेट चिकित्सक के पास इलाज कराया गया. हालत में सुधार न होने पर शुक्रवार मंजू, अवधेश, अंशिका, अमित, उमा देवी, सीमा समेत 14 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक साथ ही एक ही परिवार के 14 लोगों की हालत बिगड़ने की खबर से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें-नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को आजीवन कारावास की सजा, 1.11 लाख का जुर्माना

सीएमएस डॉ. शक्ति बसु ने मौके पर पहुंचकर मरीजों की स्थिति का जायजा लिया. मरीज अवधेश कुमारी ने बताया कि सुंदरकांड के बाद घर पर बने खाने को दूसरे दिन भी खाया, जिससे लोगों की हालत बिगड़ी. उन्होंने कहा कि सभी को उल्टी, पेट दर्द और लूज मोशन की शिकायत हो रही थी. लेकिन अब सभी मरीजों की हालत स्थिर है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details