उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गड्ढे में भरा पानी पीने से 14 बकरियों की मौत, 42 की हालत गंभीर - जहरीला पानी पीने से बकरियों की मौत

कन्नौज में गड्ढे में भरा पानी पीने से 14 बकरियों की मौत हो गई. एसडीएम देवेश गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल व उप मुख्य चिकित्साधिकारी (Deputy Chief Medical Officer) को भेजकर जांच कराई जाएगी.

जहरीला पानी पीने से 14 बकरियों की  मौत
जहरीला पानी पीने से 14 बकरियों की मौत

By

Published : Dec 24, 2021, 10:27 PM IST

कन्नौज : छिबरामऊ कोतवाली के प्रेमपुर चौकी क्षेत्र (Prempur Chowki area) के हरिकरनपुर गांव में गड्ढे में भरा पानी पीने से 14 बकरियों की मौत हो गई, जबकि 42 बकरियों की हालत गंभीर है. ग्रामीणों ने पानी को जहरीला होने की आशंका जताई है. उन लोगों ने प्रशासन से पीड़ित को आर्थिक मदद दिलाए जाने की मांग की है. बताया जा रहा है कि पीड़ित बकरी पालन कर परिवार का भरण-पोषण करता है.

हरिकरनपुर गांव निवासी मनोज कुमार बकरी पालन कर परिवार का भरण -पोषण करता है. उसके पास करीब 56 बकरियां थीं. शुक्रवार को वह रोजना की तरह बकरियां खेतों की ओर चराने के लिए ले जा रहे थे, तभी रास्ते में बकरियों ने गड्ढे में भरा पानी पी लिया.

इसे भी पढ़ेंःआगराः फैली संक्रमण बीमारी से 76 बकरियों की मौत, सैकड़ों बीमार

पानी पीने के कुछ देर बाद बकरियां बेहोश होकर गिरने लगीं. धीरे-धीरे करके 14 बकरियों की मौत हो गई, जबकि 42 बकरियों की हालत गंभीर बनी हुई है. ग्रामीणों ने पानी जहरीला होने की संभावना जताई है.

पीड़ित मनोज कुमार ने बताया कि उसके पास कुल 56 बकरियां व बकरे थे. पानी पीने के बाद 14 की मौत हो गई है. 42 की हालत नाजुक बनी हुई है. एसडीएम देवेश गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल व उप मुख्य चिकित्साधिकारी को भेजकर जांच कराई जाएगी. मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details