उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में कोरोना के 13 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या पहुंची 289

यूपी के कन्नौज में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 289 हो गई है.

kannauj news
कन्नौज में कोरोना के 13 नए मामले

By

Published : Jul 8, 2020, 4:44 PM IST

कन्नौज: जनपद में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को जिले में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए है. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी जनपद में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए थे. बुधवार को संक्रमित पाए गए लोगों में स्वास्थ्य विभाग के प्रोडक्शन अधिकारी भी शामिल हैं. इसके बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 289 हो गई है. इनमें से 54 मामले अभी एक्टिव हैं.

जाने पूरा मामला
बुधवार को जिले में 13 कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं, इसमें कन्नौज सदर ब्लॉक के चार, छिबरामऊ ब्लॉक से 6 और तीन मरीज उमर्दा ब्लॉक क्षेत्र से हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके साथ ही विभाग अब इनके संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज रहा है.

सीएमओ ने दी जानकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि बुधवार को 13 नए केस पॉजिटिव आए हैं. इनमें स्वास्थ्य विभाग के प्रोडक्शन ऑफिसर भी शामिल हैं. इसके साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या 289 हो गई हैं. जनपद में एक्टिव मामलों की संख्या 54 है. वहीं पूर्व में 235 संक्रमित कोरोना को हराकर घर वापस जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details