कन्नौज में 12 कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कम्प - kannauj news
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शनिवार को कोविड-19 के 12 नए मरीज पाए गए, इसी के साथ ही जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 57 हो गई है.
कन्नौज:जिले में शनिवार को 12 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. एक साथ 12 कोरोना मरीज पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक हड़कम्प मचा है. स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में इन सभी 12 लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी है. जिले में अब कुल कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है, जिसमें 25 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. फिलहाल 32 एक्टिव केस हैं.
कन्नौज में आज स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में 12 पाॅजिटिव केस सामने आए हैं. ये सभी मरीज प्रवासी हैं, जो हाल ही में दिल्ली और अहमदाबाद से लौट कर आए थे. कन्नौज जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इन मरीजों के संपर्क में आए इनके रिश्तेदारों तथा अन्य लोगों की जांच में जुट गए हैं. इसके साथ ही अब जिले में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव केस 32 हो गए हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आज 12 केस पाॅजिटिव आए हैं. सभी मरीज अहमदाबाद और दिल्ली से आए थे, इनमें कुछ इनके मिलने वाले भी हैं. उन्होंने बताया कि अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 57 हो गई है. जबकि 25 मरीज ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं.