उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: लाॅकडाउन के उल्लंघन में 661 लोगों के खिलाफ 115 एफआईआर - arrested 109 people in kannauj

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 661 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. साथ ही 136 वाहन भी सीज किए गए.

लाॅकडाउन के उल्लंघन में 661 लोगों के खिलाफ 115 एफआईआर दर्ज.
लाॅकडाउन के उल्लंघन में 661 लोगों के खिलाफ 115 एफआईआर दर्ज.

By

Published : Jun 10, 2020, 7:30 PM IST

कन्नौज:जिले में लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर अब तक 661 लोगों के खिलाफ 115 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी हैं. साथ ही कुल 136 वाहन भी सीज किए गए हैं. इस दौरान 109 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

कंट्रोल रूम में 16288 शिकायतें आईं
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कोविड-19 के अन्तर्गत बुधवार तक जनपद स्तर पर 8655, तहसील कन्नौज में 1642, तहसील तिर्वा में 215 और तहसील छिबरामऊ में 5776 शिकायतें प्राप्त हुईं. इस प्रकार जनपद के सभी कंट्रोल रूम में अभी तक 16288 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनके निस्तारण की कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित की गई है.

शिकायत दर्ज करने के लिए डायल करें यह नंबर
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने यह भी कहा कि यदि किसी व्यक्ति को शिकायत हो तो वह जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के नंबर -05694 235898, 236836, 9569514814, तहसील सदर कंट्रोल रूम के नंबर 9454416476, 8587936233, तहसील तिर्वा कंट्रोल रूम के नंबर 9454416475, 7007526235, 9889432532, 8953065623, 7307892784 (रात्रि), तहसील छिबरामऊ कंट्रोल रूम के नंबर 8858012492, 8853169146, 8318803423, 9807107866, मुख्य चिकित्साधिकारी, अधीक्षक एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के मोबाइल पर भी संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details