उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो पक्षों में खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस - कन्नौज की ताजा खबर

कन्नौज जिले में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी देते एसपी प्रशांत वर्मा.
जानकारी देते एसपी प्रशांत वर्मा.

By

Published : Dec 29, 2020, 11:08 PM IST

कन्नौज: जिले के मदेपुर गांव में पट्टे की जमीन पर कब्जे को लेकर सोमवार को सोनभद्र कांड जैसी तस्वीरें से सामने आई. कब्जे को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से मारपीट हुई. घटना में दोनों पक्षों के 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया. चार घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर रेफर किया गया है. वहीं दोनों पक्षों में हुई मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना जिले के ठठिया थाना क्षेत्र की है.

वायरल वीडियो.

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मदेपुरवा गांव निवासी उपेंद्र कुमार का गांव के ही रामस्नेही से पट्टे की जमीन पर कब्जा के लिए विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि पट्टे की जमीन को लेकर दोनों पक्षों में पिछले कई सालों से विवाद चल रहा है. बीते सोमवार को दोनों पक्षों में कब्जे को लेकर विवाद शुरू होगा. इस दौरान दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और धारदार हथियार मारपीट हुई.

चौकी प्रभारी दीपक शुक्ला ने बताया कि दो पक्षों में जमीन के कब्जे को लेकर विवाद हो गया था. मामले की जांच की जा रही है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि ठठिया के मदेपुरवा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो की जांच कर मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details