उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: क्वारंटाइन सेंटर से अस्थाई जेल में शिफ्ट हुए 11 जमाती - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिर्वा

यूपी के कन्नौज में 11 जमातियों को क्वारंटाइन सेंटर से अस्थाई जेल में शिफ्ट किया गया है. न्यायालय के आदेश के बाद सभी को अस्थाई जेल में शिफ्ट किया गया है.

कन्नौज समाचार.
जमाती अस्थाई जेल में हुए शिफ्ट.

By

Published : May 5, 2020, 8:21 PM IST

कन्नौज: जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिर्वा के क्वारंटाइन सेंटर में पिछले एक माह से मौजूद तबलीगी जमात के 11 जमातियों को मंगलवार की दोपहर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद कन्नौज न्यायालय में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश पर सभी को अस्थाई जेल में भेज दिया गया है. कन्नौज शहर की मक्का मस्जिद में पुलिस ने 11 जमातियों को पकड़ा था. इनमें 9 जमाती शामली और 2 जमाती सहारनपुर जिले के हैं.

जिला प्रशासन ने 4 अप्रैल को 11 जमातियों को सीएचसी तिर्वा में शिफ्ट किया था. सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बाद भी सभी को सीएचसी के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. पिछले एक माह से सभी जमाती यहां मौजूद थे. चार दिनों पहले जमातियों को भोजन पहुंचाने को लेकर विवाद शुरू हो गया था. इस विवाद के बाद जिला प्रशासन ने जमातियों को क्वारंटाइन सेंटर से हटाने का फैसला लिया.

मंगलवार की दोपहर सीएचसी के अधीक्षक डॉ.अवधेश कुमार के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की. इसके बाद सभी जमातियों को कन्नौज कोतवाली के उपनिरीक्षक आनन्द कुमार पाण्डेय के हवाले कर दिया गया. पुलिस सभी जमातियों को न्यायालय ले गई. कोर्ट के आदेश के बाद सभी जमातियों को कन्नौज में बनाई गई अस्थाई जेल में भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details