कन्नौज:जिले के 6 और फर्रुखाबाद के 5 कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया. ये मरीज सीएचसी तिर्वा के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किए गए. एक दिन में ही 11 मरीजों के पहुंच जाने से चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की परेशानियां बढ़ गई हैं.
कन्नौज के आईसोलेशन वार्ड में 11 कोरोना संक्रमित मरीज हुए भर्ती - कन्नौज में कोरोना वायरस अपडेटस
कन्नौज में 11 संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया. सीएचसी तिर्वा के आइसोलेशन वार्ड में अब कुल 23 मरीजों का इलाज चल रहा है.
तिर्वा के आइसोलेशन वार्ड में मरीजों का उपचार पहले से चल रहा हैं. अब वार्ड में 23 मरीज भर्ती हो गए हैं. आईसोलेशन वार्ड की क्षमता 30 बेड की हैं. सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि कन्नौज जनपद में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई हैं. सभी को जिला प्रशासन ने सीएचसी तिर्वा में भेजा हैं.
फर्रुखाबाद में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन मरीजों को भी सीएचसी तिर्वा में भर्ती किया गया हैं. सीएचसी के आईसोलेशन वार्ड में अब 23 मरीजों का उपचार चल रहा हैं. उन्होने बताया कि उनके अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में 30 बेड की क्षमता हैं. सभी मरीजों का उपचार शुरू करा दिया गया हैं.