कन्नौज: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के महिपालपुरवा गांव में खेलते समय कुछ बच्चों ने जेट्रोफा का जहरीला बीज खा लिया. इससे 11 बच्चों की हालत बिगड़ गई. आनन फानन में सभी बच्चों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों की हालत में सुधार है. फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के महिपालपुरवा गांव में सोमवार देर शाम खेलने के दौरान कुछ बच्चों ने जेट्रोफा (जंगली एरंडी) के बीज खा लिए. इससे उनकी हालत बिगड़ गई. बीज खाने की वजह से मुकेश (8), छोटू (6) पुत्र नीलम, जगभान (7) पुत्र अमर सिंह, काली (5) पुत्री हरिओम, भारत सिंह (7) पुत्र पुत्तूलाल, दिलीप (8) पुत्र हरीचरन, सुनील (7) पुत्र गुलाब, यशोदा (10) पुत्री कालीचरन, गायत्री (6) अरूण, हरिओम (7) पुत्र बृजभान व सावित्री (6) पुत्री हरि चरन की हालत बिगड़ती देखकर आनन फानन में ग्रामीणों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. मामले की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. अस्पताल पहुंचे बच्चों का तत्काल डॉक्टरों की टीम ने उपचार किया. समय से इलाज मिलने पर सभी बच्चे खतरे से बाहर है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.