उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

23 सितंबर को प्रदेश भर में एम्बुलेंस कर्मी करेंगे हड़ताल, स्वास्थ्य विभाग को दिया अल्टीमेटम - पायलेट प्रोजेक्ट का विरोध

उत्तर प्रदेश 108 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ जिला समिति ने एसपी, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कहा है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की जाती तो सभी कर्मचारी 23 सितम्बर 2019 से चक्का जाम कर हड़ताल पर चले जाएंगे.

एम्बुलेंस कर्मी

By

Published : Sep 21, 2019, 7:25 PM IST

कन्नौज : उत्तर प्रदेश 108 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ जिला समिति ने शनिवार को एसपी, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मांगों को पूरा करने की मांग की. कर्मचारियों ने बताया कि हम लोगों की बहुत अधिक समस्याएं हैं. लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वह सभी कर्मचारी 23 सितम्बर 2019 से हड़ताल पर चले जाएंगे.

23 को प्रदेश भर में एम्बुलेंस कर्मी रहेंगे हड़ताल पर.

यह है कर्मचारियों की मांगे -

  • पुराने कर्मचारियों को जिन्हें अनावश्यक रूप से बिना कारण निकाल दिया गया उन्हें तत्काल प्रभाव से बहाल किया जाए.
  • ईएमटी पायलट प्रशिक्षण के नाम पर 50 हजार रुपये की डीडी व 25 हजार रुपये की डीडी को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए.
  • श्रम कानून के विपरीत हम कर्मचारियों से निर्धारित आठ घण्टे की अवधि से अधिक 12 घण्टे कार्य लिया जा रहा है.
  • हम कर्मचारियों से निर्धारित अवधि से अधिक कार्य लेने पर ओवरटाइम का भुगतान कराया जाए.
  • नियमतः कम्पनी द्वारा प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत की वेतनवृद्धि दिया जाना चाहिए, वर्ष 2014 से हम कर्मचारियों को कोई वेतनवृद्धि नहीं दी गई है, अतः उसका तुरंत भुगतान कराया जाए.
  • हरियाणा तथा दिल्ली राज्य के अनुसार हम कर्मचारियों को भी एनएचएम के अधीन कर हमें सेवा सुरक्षा प्रदान की जाए.

इसे भी पढ़ें -प्रसूता को लेने पहुंची एंबुलेंस खुद पड़ी बीमार, हफ्ते भर नहीं मिला इलाज


सेवाप्रदाता कम्पनी द्वारा हम कर्मचारियों को पूर्व में निर्धारित वेतन दिया जाता था. कर्मचारियों को ईएसआई और पीएफ की सुविधा भी दी जाती थी. वर्तमान में कम्पनी पायलट प्रोजक्ट के तहत हम कर्मचारियों को प्रति केस 60 रुपये का मानदेय देकर कार्य कराना चाहती है. इसमें हम कर्मचारियों को ईएसआई और पीएफ की सुविधा नहीं दी जाएगी. अतएव हम कर्मचारीगण कम्पनी के इस पायलट प्रोजेक्ट का विरोध करते हैं कि हमें पूर्व की भांति निर्धारित वेतनमान पर ही कार्य करने दिया जाए. पायलट प्रोजेक्ट को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए.

एम्बुलेंस कर्मचारियों के अल्टीमेटम से थर्राया स्वास्थ्य विभाग
एम्बुलेंस कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की बात को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जिससे कन्नौज के मुख्य चिकित्साधिकारी ने उस दिन किसी तरह से स्वास्थ्य सेवा वाधित न हो सके इसके इंतजाम में लगे हुए हैं. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के स्वरुप ने अपनी सरकारी दो एम्बुलेंसों को हड़ताल वाले दिन इस्तेमाल करने में एम्बुलेंस कर्मचारियों द्वारा कोई व्यवधान न किया जाए इसके लिए भी पुख्ता इंतजाम करने में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details