कन्नौज:जिले के तिर्वा कस्बा स्थित मेडिकल कॉलेज वैश्विक महामारी कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. अंदेशा जताया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों पर होगी. इसको देखते हुए मेडिकल कॉलेज में 6 करोड़ की लागत से 100 बेड का कोविड बाल रोग वार्ड बनाया जा रहा है. इसके लिए शासन से बजट स्वीकृत कर दिया गया है. इसमें नवजात को भर्ती करने के लिए 4 स्पेशल वार्ड बनाए जाएंगे. वार्ड को हाईटेक बनाने के लिए 4 नेनोटेल वेंटीलेटर, 10 बाईपेप, 15 ह्यूमीडिफायर्स लगाए जाएंगे. साथ ही एक साल तक के संक्रमित बच्चों को आवश्यकता अनुसार वेंटीलेटर पर ही ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी.
जानकारी देते मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार. 6 करोड़ की लागत से बनेगा वार्ड
जिले में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई थी. कोरोना की चपेट में आने से लोगों की जान भी चली गई थी. कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पहले से ही आगाह कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए होगी. कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए मेडिकल कॉलेज में 6 करोड़ की लागत से 100 बेड का कोविड बाल रोग वार्ड तैयार किया जा रहा है. जिससे संक्रमित बच्चों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा सके.
वार्ड को बनाया जाएगा अत्याधुनिक
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार कोविड बाल रोग वार्ड को अत्याधुनिक बनाया जाएगा. वार्ड में 4 नेनोटेल वेंटीलेटर, 10 बाईपेप, 15 ह्यूमीडिफायर्स लगाए जाएंगे. साथ ही बच्चों की पल्स, ऑक्सीजन लेवल समेत अन्य जानकारियों के लिए प्रत्येक बेड पर मॉनीटर लगाया जाएगा. वहीं, प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन भी उपलब्ध रहेगा.
वार्ड में 4 बेड होंगे स्पेशल
प्राचार्य ने बताया कि कोरोना संक्रमित नवजात के इलाज के लिए 4 स्पेशल बेड भी लगाए जाएंगे. साथ ही वार्ड में 25 बेड पर वेंटिलेटर, 25 बेड आईसीयू व 50 बेड जनरल आईसोलेशन के रखे जाएंगे. इसके साथ ही निगरानी व सुरक्षा को देखते हुए वार्ड में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे. डॉक्टरों व स्टाफ के केबिनों में भी सीसीटीवी लगेगें
मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड की बढ़ाई गई क्षमता
प्राचार्य ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में 150 बेड का आईसोलेशन वार्ड बनाया गया था. लेकिन अब आईसोलेशन वार्ड की क्षमता को बढ़ाकर 230 बेड कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-तमंचे से केक काट मनाया गर्लफ्रेंड का बर्थडे